PELTIER MODULE IN HINDI

PELTIER MODULE


इसमे दो सतह होती है जिसमे और इसमें से दो वायर निकलते है एक लाल और एक काले कलर की जब इन वायर में किसी बैटरी या किसी dc पावर सप्लाई से करंट दी जाती है तब इसकी एक सतह गर्म और एक सतह ठण्डी हो जाती है इसका प्रयोग भविष्य में अनेक नए उपकरण के निर्माण में किया जा रहा है आजकल इसी तरह की मॉड्यूल का प्रयोग करके कम पावर पर चलने वाले फ्रीज एवं एयर कंडीशनर का निर्माण किया गया है 

कार्यविधि (WORKING)

हमने अपने स्कूल की किताबो में सिबेक प्रभाव के बारे में पढ़ा होगा जिसमें दो अलग अलग धातुओं के वायर को आपस मे जोड़ दिया जाता है और इनके जोड़े में वोल्टमीटर लगाते है जब इनमे से एक वायर को गर्म और एक वायर को ठंडा किया जाता है तब करंट बनता है जो वोल्टमीटर में दिखाई देती है पीरियॉडिक टेबल में इन मेटल की दूरी जितनी अधिक होगी उतना ही अधिक करंट इसमे बनेगा


Peltier भी इसी सिद्धांत पर कार्य करता है इसमें दो तरह के  p और n टाइप सेमीकंडक्टर मटेरियल का प्रयोग किया जाता है इन p टाइप और n टाइप सेमीकंडक्टर में डोपिंग की जाती है p में होल्स की संख्या अधिक और फ्री इलेक्ट्रान की संख्या बहुत कम होती है जबकि n टाइप में फ्री इलेक्ट्रान की संख्या अधिक और होल्स की संख्या कम होती है peltier के अंदर ये p और n दोनो कुछ इस प्रकार के ब्रिक्स के रूप में दिखाई देते है 


इनमे करंट को भेजने से इनमे से एक सिर गर्म और एक सिरा ठंडा हो जाता है इलेक्ट्रान p से n की वे चलने लगते है जिसके कारण ऐसा इफ़ेक्ट पैदा होता है और इलेक्ट्रान की विपरीत दिशा में करंट चलता है 


Comments

  1. Muje teen peltier ka cooling system banana he
    Muje usme eletronic jod ki poori jaankaari chaahiye

    Peltier 12706 module he
    Serial teen module me kitne volt ka aur Ampier ka power dena hoga ?

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

SERIES AND PARRELAL CONNECTION IN HINDI

थ्री फेज ट्रांसफार्मर

इंडक्टर के प्रकार