SCR IN HINDI

SCR (SILICON CONTROL RECTIFIER)
इसका पूरा नाम सिलिकॉन कंट्रोल रेक्टिफायर है इसमे तीन टर्मिनस होते है एनोड कैथोड और गेट (ANODE,CATHODE AND GATE) इसका प्रयोग इंडस्ट्रीज में किया जाता है scr हाई करंट और वोल्टेज पर काम करता है इस कारण इसका प्रयोग इंडस्ट्रीज में किया जाता है यह लगभग 30 से 100 एम्पेयर करंट पर काम कर सकता है और लगभग2 2kv तक के वोल्टेज को संभाल सकता है ये चार लेयर layer से मिलकर बना होता है PNPN इस प्रकार इसमे 3 जंक्शन होते है यानी ये तीन डायोड से मिलकर बना होता है
इसमे एनोड में सप्लाई दी जाती है और कैथोड से सप्लाई को प्राप्त किया जाता है और इसको ट्रिगर करने का काम गेट की सहायता से किया जाता है गेट को लो वोल्टेज की clock पल्स देने पर सप्लाई एनोड से कैथोड में चली जाती है एक बार ट्रिगर हो जाने के बाद गेट से इसे कंट्रोल नही किया जा सकता है यानी गेट से इसे बंद या चालू नही किया जा सकता इसे बंद करने के लिए या तो आने वाली सप्लाई को बंद कर दे या उस इनपुट सप्लाई को ग्राउंड कर दे या इनपुट सप्लाई से समान polarity को अप्लाई किया जाए

इसका प्रयोग ac और dc दोनो तरह की मोटरों की स्पीड को ककंट्रोल करने हेतु किया जाता है इसका प्रयोग फेज को कंट्रोल करने हेतु और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की switching हेतु इसका प्रयोग किया जाता है

Comments

Popular posts from this blog

SERIES AND PARRELAL CONNECTION IN HINDI

थ्री फेज ट्रांसफार्मर

इंडक्टर के प्रकार