PHOTODIODE IN HINDI

PHOTODIODE इसका प्रयोग प्रकाश की ऊर्जा का इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलना होता है ये एक छोटे सोलर सेल की तरह होता है छोटे इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में इसका प्रयोग ट्रांजिस्टर के गेट को ट्रिगर करने में किया जाता है और इसका प्रयोग फ़ोटो डिटेक्टर सेंसर के तौर पर भी किया जाता है ये ldr के ठीक विपरीत होता है ये अर्धचालक से बने होते है जैसे सिलिकॉन और जेर्मेनियम इससे बहुत कम मात्रा में करंट बनता है जब प्रकाश इसके depliciation रीजन में प्रकाश के photons इसमे पड़ते है तब depliciation रीजन में मौजूद एटम्स में से इलेक्ट्रॉन्स को एनर्जी मिल जाती है जिसके कारण एटम से जुड़े इलेक्ट्रान इसमे से अलग हो जाते है इन इलेक्ट्रान हो होल्स अपनी तरफ खींच लेते है इस प्रकार करंट फ्लो होने लगता है इसका प्रयोग इंडस्ट्री में किया जाता है समान को काउंट करने के लिए